लखनऊ। कोहरे और तकनीकी कारणों से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन प्रभावित रहा। शुक्रवार को चार उड़ानें रद्द और छह उड़ानों में देरी हुई। यह स्थिति तब है जब अमौसी एयरपोर्ट अत्याधुनिक कैट थ्री बी लैंडिंग सिस्टम से लैस है।

रद्द हुई उड़ानों में लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो 6ई 2441, कोलकाता की 6ई 595, कोलकाता से लखनऊ आने वाली 6ई 6139 और मुंबई से लखनऊ लौटने वाली 6ई 2442 शामिल हैं। वहीं, देरी वाली उड़ानों में लखनऊ-दिल्ली 6ई 6615 35 मिनट, लखनऊ-जयपुर 6ई 7027 50 मिनट, लखनऊ-आबूधाबी 6ई 1415 45 मिनट, दिल्ली-लखनऊ 6ई 6614 30 मिनट, इंदौर-लखनऊ 6ई 7422 एक घंटा 15 मिनट और रियाद-लखनऊ एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 190 45 मिनट लेट रही।

अमौसी एयरपोर्ट का कैट थ्री बी लैंडिंग सिस्टम जीरो विजिबिलिटी में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करता है। हालांकि, आसपास के एयरपोर्टों पर इस सुविधा की कमी और पायलटों का विशेष प्रशिक्षण न होना इसका पूरा लाभ लेने में बाधा बना रहा है। खाड़ी देशों से आने वाले कई पायलट कम विजिबिलिटी में लैंडिंग का अनुभव नहीं रखते, जिससे संचालन पर असर पड़ रहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार, कैट थ्री बी प्रणाली का इस्तेमाल करने के लिए पायलटों को अलग प्रशिक्षण लेना आवश्यक है, और इसी वजह से कोहरे में भी उड़ानों में व्यवधान देखने को मिल रहा है।