गाजियाबाद: फिर से लिफ्ट में अटकी सांसें, सात लोग अंदर फंसे

हाई राइज सोसाइटी में लगी लिफ्ट वहां रहने वाले लोगों के लिए लाइफ लाइन होती है. लेकिन इस लाइफ लाइन कहीं जाने वाली लिफ्ट में सात लोगों की जान आफत में पड़ गई. मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की सुपरटेक लिविंगस्टन सोसाइटी का है. लिफ्ट में फंसने के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद उन्हें कड़ी मेहनत कर उन्हें लिफ्ट से सकुशल बाहर निकाला गया.

गाजियाबाद कमिश्नरी के रिपब्लिक क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के सुपरटेक लिविंगस्टन सोसाइटी में प्रोजेक्ट लिफ्ट अचानक पहली मंजिल पर आकर बीच रास्ते में फंस गई. लिफ्ट में एक महिला सहित सात लोग सवार बताये जा रहे हैं. इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें लोगों को रेस्क्यू कर लिफ्ट से बाहर निकाला जा रहा है.

सुपरटेक लिविंगस्टन सोसाइटी में हुई लिफ्ट खराब

क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में स्थित सुपरटेक लिविंगस्टन सोसाइटी में लिफ्ट से सात लोग ऊपर की मंजिल से ग्राउंड फ्लोर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान जब लिफ्ट पहली मंजिल पर पहुंची तो वह बीच रास्ते में रुक गई. उसमें मौजूद लोग लिफ्ट के अंदर फंस गए. लिफ्ट के अंदर फंसने के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद लिफ्ट ऑपरेटर को इस घटना की जानकारी फोन द्वारा दी गई.

वह आनन फानन में मौके पर पहुंचा और लिफ्ट में फंसे लोगों को लिफ्ट से बाहर निकालने के लिए प्रयास करने लगा. काफी देर तक जब लिफ्ट नहीं खुली तो लोगों की मदद से लिफ्ट के दरवाजों को लोहे की रोड डालकर खोला गया.

पुलिस को दी शिकायत

कड़ी मशक्कत के बाद जब लिफ्ट खुली तो एक-एक कर उसमें सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकल गया. इस मामले की एक लिखित शिकायत पुलिस को भी दी गई है. पुलिस मिली शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.गाजियाबाद के अंदर लिफ्ट में लोगों के फंसने और लिफ्ट के खराब होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी गाजियाबाद की अलग-अलग सोसाइटी में लिफ्ट खराब होकर फंस चुकी हैं या फिर अचानक लिफ्ट सातवीं-आठवीं मंजिल से आकर ग्राउंड फ्लोर पर गिरी है. जिसमें बहुत से लोग घायल हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here