बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में उझानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बितरोई रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मालगाड़ी का एक डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया। इस घटना के चलते बरेली–बदायूं–कासगंज रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं और सुरक्षा कारणों से रेल यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेलवे कर्मियों द्वारा पटरी से उतरे डिब्बे को हटाने और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात तेज आवाज के साथ हादसा हुआ, जिसके तुरंत बाद रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर पूरे रेलखंड की तकनीकी जांच की जा रही है। ट्रैक पूरी तरह सुरक्षित घोषित होने और मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद ही ट्रेन संचालन बहाल किया जाएगा। इस दौरान कुछ यात्री ट्रेनों को बीच रास्ते में रोका गया है, जबकि कुछ के मार्ग बदले जाने की संभावना जताई जा रही है।