लखनऊ: प्रदेश में मतदाता सूची से बाहर हुए नागरिकों और नए मतदाता बनने के इच्छुक युवाओं के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष अवसर प्रदान किए हैं। इसके तहत तीन विशेष अभियान दिवस तय किए गए हैं—18 जनवरी (रविवार), 31 जनवरी (शनिवार) और 1 फरवरी (रविवार)। इन तिथियों पर वे मतदाता भी अपना दावा प्रस्तुत कर सकेंगे, जिनके नाम अनुपस्थित पाए जाने के कारण मसौदा मतदाता सूची से हटाए गए हैं।

इसके साथ ही वे युवा, जो 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, आगामी 6 मार्च को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विशेष अभियान के दौरान प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और सहायक कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

6 जनवरी से 6 फरवरी तक दावे और आपत्तियों की अवधि

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी दी कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत मतदाता सूची से संबंधित दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक निर्धारित की गई है। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस दौरान तीन विशेष अभियान दिवस तय किए गए हैं, जबकि चौथा अभियान दिवस जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार निर्धारित करेंगे।

बीएलओ के पास रहेंगे सभी जरूरी दस्तावेज

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, बीएलओ के पास 6 जनवरी को प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही गणना के दौरान अप्राप्त श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं की सूची भी होगी, जिसमें अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक और दोहरे पंजीकरण वाले मतदाताओं के नाम शामिल हैं। दावे और आपत्तियों के लिए आवश्यक सभी फॉर्म—फॉर्म-6, 6ए, 7 और 8 (घोषणा-पत्र सहित)—पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों की रहेगी सख्त निगरानी

विशेष अभियान दिवसों के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा सुनिश्चित करें, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारु बनी रहे।

मतदाताओं से नाम जांचने की अपील

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित अभियान तिथियों पर अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। यदि कोई त्रुटि हो, तो फॉर्म-6, 6ए, 7 या 8 ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से समय रहते भरकर दावे और आपत्तियां दर्ज कराएं, जिससे अंतिम मतदाता सूची त्रुटिरहित तैयार की जा सके।

2.89 करोड़ नाम हटाए गए मसौदा सूची से

प्रदेश में 6 जनवरी को जारी की गई मसौदा मतदाता सूची से कुल 2.89 करोड़ नाम हटाए गए हैं। इनमें लगभग 46.23 लाख मृत मतदाता, 2.17 करोड़ अनुपस्थित या स्थानांतरित और करीब 25.47 लाख ऐसे मतदाता शामिल हैं, जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज पाए गए।