गाजियाबाद के खुर्रमपुर गांव में रविवार रात मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक टकराव में बदल गई। तेज आवाज वाली बाइक हटाने को लेकर शुरू हुए विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। इस झड़प में दोनों ओर के कई लोग घायल हो गए।
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण स्थिति को संवेदनशील मानते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बाइक निकालने को लेकर बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सलमान रविवार रात अपनी बीएमडब्ल्यू बाइक लेकर घर पहुंचा था। उसी दौरान एक अन्य युवक की बाइक उसके घर के सामने खड़ी थी। बाइक हटाने और वाहन की तेज आवाज को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
इसके बाद दोनों पक्षों के लोग मौके पर जुट गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला करने लगे।
करीब 20 मिनट तक चला बवाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े के दौरान करीब 20 मिनट तक दोनों ओर से पत्थरबाजी भी होती रही, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस हिंसक झड़प में कुल सात लोग घायल हुए हैं।
सात आरोपी गिरफ्तार
एसीपी ने बताया कि उप निरीक्षक रितेश कुमार की तहरीर पर विकास उर्फ विनय, सिहराज उर्फ प्रमोद, प्रदीप उर्फ भीम, विजय, अमित और दूसरे पक्ष के गुलफाम, सलमान, गुलजार, गुलेशर, शाहरुख, राजू समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विनय, सिहराज, अमित, भीम तथा दूसरे पक्ष से गुलजार, सलमान और गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है और गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात रखा गया है।