गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र स्थित शालीमार गार्डन में सोमवार को हिंदू रक्षा दल द्वारा कथित रूप से तलवारें बांटे जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। मौके पर पहुंचते ही पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में तलवारें जब्त कीं और 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
इस मामले में पुलिस ने क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धारा 7 के तहत 16 लोगों को नामजद करते हुए 25 से 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अन्य संदिग्धों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
बांग्लादेश की घटना के विरोध में की जा रही थी गतिविधि
पुलिस जांच में सामने आया है कि संगठन बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या की घटना से नाराज था। इसी के विरोध में पहले रविवार को दिल्ली के नंदनगरी स्थित संगठन कार्यालय पर तलवार वितरण की योजना बनाई गई थी। इसके बाद सोमवार को शालीमार गार्डन स्थित कार्यालय में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी उर्फ भूपेंद्र चौधरी कथित रूप से नंदनगरी में 250 से अधिक लोगों को तलवारें बांटने का दावा करते नजर आ रहे हैं। शालीमार गार्डन में भी पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ लोगों को तलवारें दी जा चुकी थीं।
पुलिस पहुंचते ही मची अफरा-तफरी
सूचना मिलते ही एसीपी शालीमार गार्डन और एसीपी साहिबाबाद के नेतृत्व में लिंक रोड, शालीमार गार्डन और टीला मोड़ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही कई लोग वहां से भाग निकले, जबकि कुछ को भागते समय पकड़ लिया गया। मौके से बड़ी संख्या में तलवारें बरामद की गईं।
रात देर तक पुलिस की टीमें तलवार लेने और बांटने वालों की पहचान कर अलग-अलग इलाकों में दबिश देती रहीं। देर रात तक 10 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई।
सद्भाव बिगाड़ने की आशंका
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने की नीयत से तलवार वितरण की सूचना मिली थी। मौके से हथियार बरामद होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक, संगठन के अध्यक्ष पिंकी चौधरी सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।