गाजियाबाद। जिले में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों और कोचिंग सेंटरों के संचालन को लेकर नया निर्देश जारी किया है। बुधवार से अगले आदेश तक नर्सरी से कक्षा 12 तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराई जाएगी। यह फैसला शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से लिया है।

इससे पहले, प्रदूषण के चलते सोमवार से कक्षा पांच तक के छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई थी। बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी की ओर से यह निर्णय लिया गया था।

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के साथ-साथ यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत शिक्षा परिषद, मदरसा बोर्ड और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से जुड़े सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में हाइब्रिड व्यवस्था लागू रहेगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं परिस्थितियों के अनुसार संचालित की जाएंगी। साथ ही सभी स्कूल और कोचिंग संचालकों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए गए हैं।