संभल जिले के चंदौसी माल गोदाम में गुरुवार देर रात एक अप्रिय घटना घटी। प्लेटफार्म नंबर एक पर शंटिंग के दौरान रात 12:15 बजे एक डिब्बा पटरी से उतर गया। डिब्बा ट्रैक के डेड एंड को तोड़ते हुए अंततः लगे ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) पोल से टकराकर रुक गया।
घटना की सूचना मिलते ही मुरादाबाद से एक्सीडेंट रिलीफ वाहन और क्रेन तड़के 3:00 बजे मौके पर पहुंच गए। साथ ही डीआरएम, डीओएम और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि डिब्बे से किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है और रेल यातायात जल्द ही सामान्य कर दिया गया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।