मेरठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जल्द ही मेरठ में तैयार किया गया एक विशेष कोट भेंट किया जाएगा। यह कोट वार्ड संख्या-14 से जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक द्वारा सिला जा रहा है, जिसे वह शीघ्र ही सपा प्रमुख को उपहार स्वरूप देंगे।

हाल ही में संसद भवन के बाहर अखिलेश यादव और सम्राट मलिक की मुलाकात हुई थी। इस दौरान सम्राट ने काले रंग का कोट पहन रखा था। कोट को देखकर सपा अध्यक्ष ने उसकी सराहना की और हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था कि उनके लिए भी वैसा ही कोट सिलवाया जाए। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

सम्राट मलिक ने बताया कि उसी बातचीत के बाद उन्होंने मेरठ के एक खादी भंडार में अखिलेश यादव के लिए वैसा ही कोट तैयार कराने का निर्णय लिया है। कोट तैयार होते ही उसे सपा प्रमुख को भेंट किया जाएगा, जिसे वे अपने नेता के प्रति सम्मान की निशानी मानते हैं।

गौरतलब है कि सम्राट मलिक ने वर्ष 2020 में महज 25 वर्ष की आयु में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। वह वर्तमान में वार्ड नंबर-14 का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले वह वर्ष 2014 में डीएन डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सरकारी अभिलेखों के अनुसार सम्राट मलिक का जन्म 10 जुलाई 1996 को हुआ था, जिसके चलते वह जिले के सबसे कम उम्र में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों में शामिल हैं।