मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सपा सांसद हरेंद्र मलिक, राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा समेत अन्य नेताओं ने विचार रखते हुए कहा कि सपा जिलाध्यक्ष पर हुआ हमला केवल पार्टी पर नहीं, बल्कि जिले की कानून व्यवस्था पर सीधा सवाल है।

सांसद हरेंद्र मलिक ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से एसआईआर अभियान पर सतर्क नजर बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संयम और अनुशासन के साथ मिशन 2027 को सफल बनाने में जुटें, ताकि प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके।

जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते भाजपा की एसआईआर से जुड़ी कथित साजिश को पहले चरण में ही विफल किया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी सभी पात्र मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए पार्टी एकजुट रहकर संघर्ष करती रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा प्रायोजित हमलों से समाजवादी पार्टी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव और महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी ने जिलाध्यक्ष जिया चौधरी पर हुए हमले को कानून व्यवस्था की कमजोरी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों पर विफल रही है और इसी कारण अराजक माहौल को बढ़ावा दिया जा रहा है।

बैठक के दौरान देश की प्रथम महिला शिक्षिका और महान समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, जसवीर वाल्मीकि, सतेंद्र सैनी, सोमपाल सिंह कोरी, साजिद हसन, धर्मेंद्र सिंह नीटू, चौधरी विकिल उर्फ गोल्डी अहलावत, तहसीन मंसूरी, माजिद सिद्दीकी, शमशेर मलिक, शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल, आमिर कासिम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।