उत्तराखंड में डीजे पर हुआ विवाद, दो दिन बाद युवक को मारी गोली

तीन दिन पूर्व उत्तराखंड में कावड़ यात्रा में डीजे पर गाना बजाने को लेकर युवकों के दो पक्षों में हुआ विवाद तूल पकड़ने लगा है। इसी विवाद के चलते कुछ युवकों ने मुजफ्फरनगर के पुरकाजी के गांव शकरपुर के जंगल में पहुंच कर युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। बचाव में आए युवक के पिता को भी चोट आई है। पुलिस ने मौके से एक बाइक बरामद की है।

कांवड़ यात्रा के दौरान तीन दिन पूर्व उत्तराखंड के गांव गुरुकुल नारसन के पास दो बड़े डीजे एक साथ पहुंचे थे। वहां डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो अलग-अलग जाति के युवकों में विवाद हो गया। मामला मारपीट तक जा पहुंचा था। इसके बाद दोनों ही पक्षों के युवक व दोनों डीजे लेकर उनके संचालक चले गए थे।

दो दिन बाद यह मामला तूल पकड़ गया। मंगलौर थाना क्षेत्र के गांव बूढ़पुर निवासी प्रशांत उर्फ बॉबी पुत्र उदयवीर के खेत पुरकाजी के गांव शकरपुर के जंगह में हैं। वहां पर प्रशांत अपने पिता के साथ काम रहा था। इसी कुछ युवक वहां बाइकों पर पहुंचे और उन्होंने प्रशांत के साथ कहासुनी शुरू कर दी।

इसी दौरान आरोपी युवकों ने गोली चला दी, जिससे प्रशांत घायल हो गया। बेटे को बचाने के प्रयास में युवक के पिता को भी चोट आई है। इसके बाद दूसरे पक्ष के युवक वहां से फरार हो गए। घायल के पिता की सूचना पर अन्य परिजन वहां पहुंचे और घायल को नारसन सरकारी अस्पताल ले गए। बाद में उसे मुजफ्फरनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

 घायल पक्ष के धर्मेंद्र ने बताया कि हमलावर युवकों ने उत्तराखंड में हुए झगड़े के चलते ही प्रशांत को गोली मार कर घायल किया है। सूचना पाकर सीओ सदर व पुरकाजी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां से एक लावारिश बाइक को कब्जे में लिया।

इन्होंने कहा
सीओ सदर राजू कुमार साव का कहना है कि तीन दिन पूर्व उत्तराखंड में कावड़ यात्रा में डीजे पर गाना बजाने को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर बुधवार को कुछ युवकों में मारपीट व फायरिंग की घटना हुई है।

तीन नामजद सहित कई युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घायल प्रशांत के पिता उदयवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 युवक बाइकों से आये थे। उन्होंने उनके पुत्र प्रशांत के साथ मारपीट कर उस पर फायरिंग की। गोली लगने से उनका पुत्र घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद व कुछ अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here