मुजफ्फरनगर। मोरना–शुक्रताल मार्ग स्थित इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल परिसर में सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े आकर्षक और नवाचारपूर्ण मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा बचत और सतत विकास जैसे विषय प्रमुख रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ-साथ पर्यावरण और ऊर्जा जैसे वैश्विक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने भी छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है और नवाचार की भावना मजबूत होती है।
प्रदर्शनी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में भांगड़ा नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रबंधक विराज तोमर और अनिकेत तोमर ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन हनी अंतल ने किया। इस अवसर पर नीरज बालियान, कृष्णकांत शर्मा, कैप्टन प्रवीण चौधरी, केके आनंद, मनीष कुमार, दुष्यंत त्यागी सहित अनेक शिक्षाविद और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञान प्रदर्शनी में मून लाइट पब्लिक स्कूल, वेदांता पब्लिक स्कूल, जेपीएस पब्लिक स्कूल, नालंदा पब्लिक स्कूल, हेरिटेज पब्लिक स्कूल, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, एमजी वर्ल्ड विजन, न्यू वेल्किन पब्लिक स्कूल, ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल, सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग बेल्स पब्लिक स्कूल, गोल्डन बेल पब्लिक स्कूल, पीआर पब्लिक स्कूल, डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल सहित कुल 21 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विज्ञान मॉडल के साथ सहभागिता की।