मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के 13 सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान पर विपक्षी सदस्यों को विकास कार्यो में शामिल नहीं करने का आरोप लगाया है। सदस्य सतेंद्र बालियान ने कहा कि सत्ता बदलते ही हम लोग अध्यक्ष की कुर्सी खींच लेंगे। सदस्य विकास शर्मा ने सात दिन में काम नहीं मिलने पर डीएम और जिला पंचायत ऑफिस की तालाबंदी की चेतावनी दी।
रोडवेज के सामने एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता में जिला पंचायत के 13 सदस्यों ने आरोप लगाया कि उन्हें अब तक एक भी रुपये का काम नहीं दिया गया है। उनके वार्डों में बीजेपी के नेता सीधे काम करा रहे हैं। आम जनता सदस्यों से जवाब मांगती है।

विपक्ष के नेता सतेंद्र बालियान ने कहा कि मेरे गांव में मेरे बिना जिला पंचायत काम करा रही है। जिला पंचायत के दफ्तर में बंदरबांट हो रही है। सबका साथ और सबका विकास की बात झूठी है।


जिला पंचायत सदस्य अंकित बालियान ने कहा कि जिला पंचायत में 45 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। जिला पंचायत केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के इशारे पर काम कर रही है। हमारे बिना जो कार्य जिला पंचायत हमारे क्षेत्र में कराएगी हम उसका विरोध करेंगे। इस दौरान गज्जू पठान, मोबीन जौला, युनूस, इरशाद चौधरी, सलीम चौधरी, संजय रवि, कासिम, सइदुज्जमां मौजूद रहे।


चौधरी राकेश टिकैत भी हमारे साथ
जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने कहा कि भाकियू नेता राकेश टिकैत हमारे साथ हैं। सदस्यों के साथ होने वाली नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं किया जाएग।


लहुसाना में नाला निर्माण पर सवाल
जिला पंचायत सदस्य गज्जू पठान ने कहा कि उनके क्षेत्र के लहुसाना गांव में नाला निर्माण जिला पंचायत की ओर से कराया गया है। इसमें सदस्य से न कोई प्रस्ताव लिया गया और न ही पूछा गया। मंडलायुक्त से भी मामले की जांच की मांग की गई थी। अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।