मुजफ्फरनगर। जिले में जारी शीतलहर और भीषण ठंड के चलते कक्षा आठ तक के छात्रों को राहत मिली है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने आदेश जारी कर बताया कि पहले आठ जनवरी तक घोषित अवकाश को अब बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दिया गया है। यह निर्णय जिले में सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

बीएसए के अनुसार, तापमान में लगातार गिरावट और ठंड के असर को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। इसी कारण कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई फिलहाल स्थगित रखी जाएगी। अवकाश बढ़ाए जाने की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को जानकारी दे दी है। ठंड के मौसम में बच्चों को स्कूल न भेजने की चिंता खत्म होने पर अभिभावकों ने भी राहत महसूस की है।