मुजफ्फरनगर। रविवार को गांधीनगर में दि गंगा मर्केंटाइल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की नई शाखा का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान उपस्थित रहे।

समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन डा. सुभाष चंद शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता तेगबहादुर सैनी, बैंक के अध्यक्ष नरेश पालीवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष मुकेश जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

नई शाखा के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सेवाओं में सुविधा और सहूलियत मिलने की उम्मीद जताई गई। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने बैंक की इस पहल की सराहना की और स्थानीय वित्तीय समावेशन में योगदान की उम्मीद जताई।