मुजफ्फरनगर के बघरा बस स्टैंड पर एक जूस की दुकान पर काम करने वाले युवक पर समूह में आए लोगों ने हमला कर दिया। घायल कर्मचारी की पहचान सैदपुरा खुर्द, तितावी निवासी विशाल के रूप में हुई है, जो बस स्टैंड स्थित एक जूस की दुकान पर कार्यरत है।
जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत उस समय हुई जब विशाल के भाई विकास से एक युवक ने अभद्र भाषा में बातचीत की। विकास द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी युवक छोटू वहां से चला गया। लेकिन कुछ ही समय बाद वह 7-8 अन्य लोगों के साथ लौट आया।
इन लोगों ने विशाल को दुकान के अंदर से खींचकर बाहर निकाला और बीच सड़क पर गिराकर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। राहगीरों और स्थानीय लोगों के जुटने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। जाते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल विशाल से जानकारी जुटाई। पीड़ित की ओर से तितावी थाने में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है। मामले की जांच जारी है।
Read News: गुरुग्राम से गंगा स्नान को निकले श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, तीन की मौत, तीन गंभीर घायल