मुजफ्फरनगर: खंड विकास कार्यालय में आयोजित कंबल वितरण और आम जनसुनवाई कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण कराया।

कार्यक्रम में लोगों ने मुख्य रूप से बिजली कनेक्शन, बिल भुगतान, जमीन से संबंधित विवाद, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और स्थानीय मार्ग निर्माण जैसी समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री अनिल कुमार ने कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया, जबकि अन्य मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया।

कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना, वृद्धा पेंशन, किसान निधि योजना और उपभोक्ता बिलों में छूट जैसी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पुरकाजी क्षेत्र में इन योजनाओं के तहत सबसे अधिक गरीबों के मकान बनवाए गए हैं।

इस अवसर पर समाजसेवी बशारत खान ने भोजाहेड़ी मार्ग का निर्माण कराने की मांग रखी। जनसुनवाई और कार्यक्रम के बाद ब्लॉक प्रांगण में जरूरतमंद लोगों को 1,500 कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन मनोज चौहान ने किया। इस दौरान एसडीएम सदर, सीओ सदर डॉ. रविशंकर मिश्रा, शंकर सिंह भोला, बशारत खान, पंकज त्यागी, अमित प्रमुख, सचिन शर्मा और साजिद राणा उपस्थित रहे।