मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता संगीत सोम को लेकर की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया। उन्हें “मानसिक रूप से हारा हुआ” कहे जाने पर नाराज करणी सेना के प्रदेश सचिव गौरव चौहान अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंच गए। यहां उनकी सपा जिलाध्यक्ष समेत पार्टी कार्यकर्ताओं से कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले और धक्का-मुक्की से कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करणी सेना से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। यह पूरा घटनाक्रम सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय का बताया जा रहा है।


घटना के बाद करणी सेना नेता गौरव चौहान ने कहा कि सनातन धर्म या उससे जुड़े लोगों के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालात तनावपूर्ण होने पर समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पुलिस बल तैनात कर दिया गया, ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके।