मुजफ्फरनगर। कनाडा में दो भारतीय नागरिकों की हत्या और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में महावीर चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम उस वक्त हंगामे में बदल गया, जब समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी पर हमला कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने करणी सेना भारत के प्रदेश सचिव गौरव चौहान को हिरासत में ले लिया। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में धरना शुरू कर दिया।

शुक्रवार शाम सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा था। महावीर चौक पर मोमबत्तियां जलाने के दौरान अचानक कुछ लोग मौके पर पहुंचे और कहासुनी के बाद जिया चौधरी पर हमला कर दिया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए आरोपी को पकड़ लिया। घटना के बाद सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे किसी दबाव या धमकी से डरने वाले नहीं हैं। एहतियातन सपा कार्यालय पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बाद में जिया चौधरी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे।


बयान को लेकर बढ़ा विवाद
इस पूरे घटनाक्रम को हाल ही में दिए गए एक बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। सपा जिलाध्यक्ष ने एक दिन पहले पूर्व विधायक संगीत सोम को लेकर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि वे मुस्लिम समुदाय को जानबूझकर निशाना बनाते हैं। हिरासत में लिए गए गौरव चौहान ने खुद को संगीत सोम का करीबी बताते हुए कहा कि सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से वह आहत था। इसी बयान को लेकर तनाव बढ़ने की बात सामने आ रही है।