मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 6 किलो 238 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

पुलिस ने सबसे पहले तुलसीनगर नाले के पास देवेन्द्र निवासी तुलसीनगर को 1 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा। इसके बाद बाबूराम गेट के पास राधा निवासी मीरापुर (वर्तमान में तुलसीनगर) को 2 किलो 146 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उन्हें नीटू निवासी कूकड़ा से गांजा मिल रहा था। इसके बाद पुलिस ने सप्लायर नीटू को बिलासपुर कट से गिरफ्तार कर उससे 2 किलो 192 ग्राम गांजा बरामद किया।

नतीजतन, तीनों आरोपियों से कुल 6 किलो 238 ग्राम गांजा पुलिस ने कब्जे में लिया। नई मंडी कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा चुकी है और उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए चालान किया गया है।