मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन में गुरुवार को एसएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की और जिले में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। बैठक में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों और गौकशी जैसे मामलों की जानकारी ली। उन्होंने लम्बित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इंदु सिद्वार्थ और एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों के साथ शहर में पैदल मार्च किया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया जा सके और आम नागरिकों में पुलिस की सक्रियता का संदेश दिया जा सके। उन्होंने थाना प्रभारियों को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए।