सहारनपुर में रमजान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट, मुस्लिम समाज ने हाइवे पर लगाया जाम, 150 पर केस दर्ज

सहारनपुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को कस्बे में हाईवे जाम कर हंगामा किया था। हाईवे जाम और हंगामे के आरोप में पुलिस में 6 नामजद सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

करीब एक सप्ताह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव ईस्माइलपुर पठानपुरा का रहने वाला युवक अनुज कुमार ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जिससे आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर थे। विधायक उमर अली खान ने भी कोतवाली पहुंचकर सीओ और इंस्पेक्टर से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस का कहना था कि युवक मोबाइल लेकर कोतवाली पहुंच गया था और उसने अपना सोशल मीडिया एकाउंट हैक करने की शिकायत की है। उसके मोबाइल को जांच के लिए साइबर सेल भेजा गया है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को युवाओं की भीड़ ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कस्बे में हाईवे जाम कर हंगामा किया था। पुलिस ने भीड़ को सड़क से हटाने के लिए लाठियां फटकारनी पड़ी थी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक अजब सिंह की तरफ से असद पुत्र अरशद निवासी ग्राम आलमपुर थाना मिर्जापुर, समीर पुत्र सत्तार व अबुजर चौहान पुत्र ताहिर निवासी ग्राम महमूदपुर थाना मिर्जापुर, शाकिब पुत्र आबुल निवासी मोहल्ला कस्साबान, शहबाज पुत्र बुरहान निवासी कस्साबान बेहट तथा अहमद पुत्र नामालूम मोहल्ला शहरी दरवाजा कस्बा बेहट समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here