बहराइच। जिले में पुलिस ने मंगलवार तड़के मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर विभिन्न जनपदों में 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।
रामगांव थाना पुलिस और स्वाट टीम संयुक्त रूप से इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान केटीएम बाइक से जा रहे एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरता देख युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी, जिससे वह गिर पड़ा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र संजय सिंह, निवासी हल्दी रामपुर थाना बलिया के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह वर्तमान में श्रावस्ती जिले के लखैया क्षेत्र में रह रहा था।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 32 बोर की पिस्टल, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक केटीएम मोटरसाइकिल बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था।
घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। रामगांव थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चोरी की बाइक और अवैध हथियार के साथ नेपाल फरार होने की तैयारी में था। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।