वाराणसी। वाराणसी–लखनऊ मार्ग पर संचालित राज्य रोडवेज बसों के किराए में गुरुवार देर रात वृद्धि कर दी गई है। अब इस रूट पर सभी स्टेशनों के लिए 13 रुपये तक किराया बढ़ाया गया है।
परिवहन निगम ने बताया कि जौनपुर के जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के कारण बसों का रूट डायवर्ट किया गया है। इस डायवर्ज़न के चलते दूरी लगभग दस किलोमीटर बढ़ गई है, जिसके परिणामस्वरूप किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
नए किराए के अनुसार, वाराणसी से जौनपुर के लिए अब 120 रुपये, बदलापुर 170 रुपये, ढकवा 189 रुपये और सुलतानपुर 265 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, वाराणसी–जगदीशपुर 351 रुपये, वाराणसी–हैदरगढ़ 395 रुपये और वाराणसी–लखनऊ के लिए अब 490 रुपये किराया लागू किया गया है।
परिवहन विभाग ने यात्रियों से किराए में बदलाव के प्रति समझदारी और सहयोग की अपील की है।