सहारनपुर: थूक लगाकर बना रहे रोटी… फिर वायरल हो गया एक और वीडियो

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल पर कारीगर थूक लगाकर तंदूर में रोटी डालता दिखाई दे रहा है। होटल के पास खड़े किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

होटल शहर कोतवाली क्षेत्र की चौकी सराय के पास स्थित है। यहां तंदूर पर रोटी बनाने वाला कर्मचारी रोटी पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। इस मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता भी सामने आए। शक्ति राणा का कहना है कि थूककर रोटी बनाने की घटना से होटल पर आने वाले लोगों में आक्रोश है। खाने की चीजों में थूककर बीमारी फैलाई जा रही है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने तहरीर देकर होटल संचालक और कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

उधर, पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान हो गई है। उसे बुलाया गया है। पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here