उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक मेडिकल छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह उसका शव जंगल में एक पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस घटना को गंभीर मानते हुए आत्महत्या और हत्या दोनों कोणों से जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि युवती पिछले दो दिनों से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट देवबंद कोतवाली में दर्ज कराई थी। अचानक शव मिलने की सूचना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।
पढ़ाई के साथ कर रही थी प्रैक्टिस
मृतका की पहचान बीबीपुर गांव निवासी सोमपाल की बेटी रवीना के रूप में हुई है। वह फिजियोथेरेपी की छात्रा थी और सहारनपुर के रेलवे रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में प्रैक्टिस भी करती थी। परिजनों के अनुसार, वह घर से बाहर निकली थी, लेकिन दोबारा लौटकर नहीं आई। तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया था।
जंगल में जामुन के पेड़ पर मिला शव
शनिवार सुबह दिवालहेड़ी मार्ग स्थित चेतनपुरी जंगल में खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने सरकारी ट्यूबवेल के पास जामुन के पेड़ से लटका शव देखा। इसकी सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की।
हर पहलू से जांच जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही रवीना के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड और हालिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।