सहारनपुर। अंबेहटा क्षेत्र के दैदपुरा गांव के पास सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में सरदार सुरेन्द्र सिंह उर्फ सोढी (55) की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार आसिफ (इस्लामनगर) गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, सुरेन्द्र सिंह बाइक से इस्लामनगर की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल आसिफ को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
दूसरी सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
रविवार रात चापरचीडी गांव के पास एक और हादसा हुआ, जब सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से टैम्पो टकरा गया। हादसे में नगर पंचायत सभासद मुसर्रत की भाभी, साबिया (45) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
साबिया अपने पति अशरफ के साथ टैम्पो से अंबेहटा जा रही थीं। उन्हें तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उनके मायके घोगरा गांव ले गए।