दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुरक्षा एजेंसियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए।

बैठक में लखनऊ और आगरा से एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी सहित पुलिस मुख्यालय व शासन के कई अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अधिकारियों ने सुरक्षा तंत्र में फेस स्कैनर, बैग स्कैनर, रोड ब्लॉकर, बोलार्ड और टायर किलर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को शामिल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बंकरनुमा मोर्चों को आधुनिक तरीके से तैयार करने की बात कही, ताकि किसी भी संभावित हमले की स्थिति में सुरक्षा कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा मिल सके।

दिल्ली में सोमवार शाम हुए कार धमाके के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था। इस सिलसिले में एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, एडीजी आईबी विनीता शर्मा, आईजी सुरक्षा तरुण गवा, आईजी सीआरपीएफ अनिल कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मथुरा पहुंचे।

बैठक में आगामी 13 नवंबर को वृंदावन पहुंचने वाली बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई। निर्देश दिए गए कि यात्रा मार्ग, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और प्रमुख बाजारों में सघन चेकिंग और निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

बैठक में एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत, एसपी सुरक्षा राजकुमार अग्रवाल, सीओ साइबर गुंजन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।