मैनपुरी। जिले में एक किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने कुल्हाड़ी से किशोर की गर्दन काट दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक शहर, सीओ सिटी संतोष कुमार और प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्रपाल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। किशोर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और संभावित आरोपी की तलाश में जुटी है।