मुरादाबाद में पुलिस और एसटीएफ ने सोमवार रात एक जबरदस्त मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधियों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मेरठ निवासी आसिफ उर्फ टिड्ढा और उसका साथी दीनू प्रॉपर्टी डीलर मो. जफर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने और दो अन्य कारोबारियों का अपहरण करने की योजना बना रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसिफ और दीनू ने 22 सितंबर से मो. जफर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग शुरू की थी। इस दौरान उन्होंने जफर के दफ्तर में हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूटे और 27 सितंबर की रात उसके घर पर फायरिंग भी की। इसके अलावा दोनों अपराधी कटघर और मझोला क्षेत्र के अन्य कारोबारियों को भी निशाना बना चुके थे और उनकी रेकी कर रहे थे।

एसटीएफ को सूचना मिलते ही एएसपी ब्रजेश सिंह की अगुवाई में टीम मुरादाबाद पहुंची और एसएसपी सतपाल अंतिल के साथ मिलकर बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की। सोमवार की रात भोजपुर क्षेत्र में दोनों बदमाशों के सामने आने पर पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ शुरू कर दी।

मुठभेड़ के दौरान आसिफ उर्फ टिड्ढा को तीन गोलियां लगीं, जबकि दीनू को दो गोलियां लगीं। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में स्विफ्ट कार, कार्बाइन 30 बोर, तीन पिस्टल 32 बोर और गोला-बारूद बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार, आसिफ उर्फ टिड्ढा पहले भी अपराधों में संलिप्त रहा है। 2013 में हरियाणा के पानीपत में उसने परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये की डकैती की थी, जिस पर उसे सात साल की सजा हुई। वहीं, दीनू के खिलाफ 2007 से 22 विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। दोनों ने साथ मिलकर कई गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया था।

भोजपुर थानाक्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधियों ने एसएसपी सतपाल अंतिल और एएसपी ब्रजेश सिंह पर 32 बोर की पिस्टल से फायरिंग की। दो गोलियां एसएसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट और एक गोली एएसपी की जैकेट में फंसी मिली। इस मामले में भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें एसएसपी खुद वादी हैं।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल अपराधियों को पकड़ने में सफल रही, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और विश्वास को भी मजबूत किया।