प्रयागराज। शुक्रवार शाम वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22435) एक बड़े हादसे से बच गई। शाम लगभग 4:15 बजे ट्रेन बैरहना से प्रयागराज जंक्शन की ओर दौड़ रही थी, तभी रामबाग रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर अचानक एक मवेशी आ गया।

लोको पायलट की त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ी अनहोनी टल गई। जैसे ही मवेशी ट्रैक पर दिखाई दिया, उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया। ट्रेन जोरदार झटके के साथ रुकी, जिससे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों में थोड़ी देर अफरा-तफरी मची, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल रूम अलर्ट हो गया। पूर्वोत्तर रेलवे की टीम फौरन मौके पर पहुंची और मृत मवेशी को ट्रैक से हटाया। ट्रेन करीब 10 मिनट रुकने के बाद फिर रवाना हुई और प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर 11 मिनट की देरी से पहुंची।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यात्रियों ने मवेशियों के ट्रैक पर आने की समस्या पर नाराज़गी जताई। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता है और लोको पायलट ने स्थिति को पूरी संवेदनशीलता के साथ संभाला। ट्रैक क्लियर होते ही वंदे भारत को सुरक्षित रवाना कर दिया गया।