चंद्रशेखर की टीम ने दिखाया भौकाल तो पुलिस ने की कार्रवाई, काटे चालान

यूपी के सहारनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एक चारपहिया गाड़ी की छत पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान गाड़ी का हूटर तेजी से बज रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के महासचिव रविंद्र भाटी के काफिले में हुई. 

वीडियो के वायरल होने के बाद सहारनपुर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया. एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि एमवी एक्ट के तहत उक्त गाड़ियों का चालान किया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रही गाड़ियों को चिन्हित कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि जनता की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक हैं. 

सिद्धार्थ वर्मा ने आगे बताया कि गाड़ियों से अनधिकृत रूप से हूटर बजाने और छत पर बैठने जैसे गैरकानूनी कार्य किए गए हैं. इसके लिए गाड़ियों के मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है. पुलिस इस मामले में पूरी तरह गंभीर है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अपील की कि इस तरह की लापरवाही से बचा जाए और यातायात नियमों का पालन किया जाए. 

यह घटना उस समय हुई जब काफिला जनमंच पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहा था. वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की हरकतें लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. पुलिस ने साफ किया है कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. 

दरअसल, सहारनपुर के अग्रसेन चौक का जो वीडियो सामने आया, उसमें कुछ लोग गाड़ियों के ऊपर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. गाड़ियों में  गैरकानूनी रूप से हूटर बजाए जा रहे हैं. इस संबंध में एमवी एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में उक्त सभी गाड़ियों का चालान किया जा रहा है. गाड़ी मालिकों को नोटिस भी भेजा रहा है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here