उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डालनवाला पुलिस थाने का अचानक निरीक्षण कर पुलिस कार्यप्रणाली और थाने की सफाई की स्थिति का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंदगी और अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई और एसएचओ मनोज मैनवाल को देर से थाने पहुंचने पर लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलने के बावजूद मैनवाल बहुत देर से थाने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने थाने के रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, एफआईआर रजिस्टर और ड्यूटी चार्ट का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों की जानकारी ली और थाने में मौजूद नागरिकों से उनकी शिकायतें सुनी।
सीएम ने थाने के कारागार (लॉकअप) की गंदगी और अव्यवस्था पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। मौके पर मौजूद एसएसपी अजय सिंह को उन्होंने तुरंत सफाई और मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इसके बाद एसएसपी ने निर्देशानुसार तुरंत एसएचओ मैनवाल को लाइन हाजिर किया।
धामी ने कहा कि पुलिस व्यवस्था में सुधार, पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति जवाबदेह हैं और जनसेवा में लापरवाही, अनुशासनहीनता या संवेदनहीनता किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी।
सीएम का यह औचक निरीक्षण प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के लिए एक सख्त संदेश भी माना जा रहा है कि जनता के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यपालन सर्वोपरि है।