देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार युवाओं को सेना में भर्ती की तैयारी के लिए हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। अग्निवीर भर्ती के लिए प्रदेश में निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, ताकि इच्छुक युवा बेहतर तैयारी के साथ चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय परिसर में संचालित अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने युवाओं से उनके दैनिक अभ्यास, प्रशिक्षण स्तर और सामने आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक सुविधाओं से जुड़े सुझाव भी सुने।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने शारीरिक प्रशिक्षण, दौड़ अभ्यास, खेल गतिविधियों और अन्य बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को समयानुसार अपडेट किया जाए और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की मदद से युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से अधिक मजबूत बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित खेल गतिविधियों में भी भाग लिया और युवाओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना देश के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड के अधिक से अधिक युवा इस योजना के माध्यम से देश सेवा के साथ आत्मनिर्भर बनें। युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन और सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, अपर सचिव डॉ. आशीष चौहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।