देहरादून के लक्ष्मीपुर क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभम गैरोला के रूप में हुई है, जो जयपुर में एक होटल में नौकरी करते थे और कुछ दिनों के लिए घर आए हुए थे।

हादसे के बाद इलाके में मौजूद लोग आक्रोशित हो उठे और मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को शांत करने और शव को कब्जे में लेने के लिए तत्काल कार्रवाई की। मामले की जांच पुलिस कर रही है और ट्रैक्टर ट्राली चालक को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा खनन सामग्री से भरी ट्राली के असावधानीपूर्ण संचालन के कारण हुआ। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।