रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में 18 जनवरी को गोली मारकर हुई लैब कर्मचारी वसीम (21) की हत्या के मामले में पुलिस ने आखिरकार पर्दा उठा दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी होमगार्ड अभिमन्यु, निवासी ग्राम सकौती गुरुकुल नारसन मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी के अनुसार, बहादराबाद स्थित एक पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले वसीम का शव 18 जनवरी को सड़क पर पड़ा मिला था। अगले दिन परिजनों और ग्रामीणों ने शव को नहलाते समय उसकी कमर में गोली का निशान देखा, जिससे मामले में शक बढ़ गया। वसीम के पिता की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
जांच की जिम्मेदारी एसपी सिटी प्रताप सिंह को सौंपी गई। रानीपुर कोतवाल शांति कुमार गंगवार, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र बिष्ट और वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान ने टीम के साथ संदिग्धों से पूछताछ की। सोमवार शाम आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसका एक महिला होमगार्ड से प्रेम प्रसंग था और वसीम महिला होमगार्ड को परेशान करता था। इसे रोकने के लिए उसने वसीम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
एसएसपी के अनुसार, आरोपी ने 18 जनवरी को वसीम को पैथोलॉजी लैब से लौटते समय रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त तमंचा आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया है। घटना के दिन आरोपी ने महिला होमगार्ड की स्कूटी का इस्तेमाल किया था। महिला होमगार्ड अविवाहित है और उसकी हत्या में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।
यह गिरफ्तारी 339 दिन बाद हुए मामले के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है और पुलिस ने बताया कि मामले की सख्त जांच जारी है।