उत्तराखंड: अब प्रदेश में गंगा और अन्य नदियों पर राफ्टिंग कराने वाले गाइडों के लिए तीन दिन का अनिवार्य प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण (First Aid & CPR) आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गाइड किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान कर सकें।
सचिवालय में हुई बैठक में पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने राफ्टिंग एसोसिएशन के साथ राज्य में राफ्टिंग संभावनाओं और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की। बैठक में गाइडों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया।
प्रदेश भर के 900 राफ्टिंग गाइडों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए यूएसए की हैनीफिल सेंटर संस्था की मदद ली जाएगी। प्रशिक्षण जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा।
बैठक में राफ्टिंग एसोसिएशन ने नदी तटों पर राफ्टिंग कैंपों की स्थापना, गंगा नदी की वहन क्षमता का पुनः आकलन, मुख्य मार्ग से राफ्टिंग पिकअप प्वाइंट में सुधार और पर्यटकों की सुरक्षा हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की। पर्यटन सचिव ने इन सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।