मुजफ्फरनगर। जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत 24 दिसंबर को कक्षा एक से आठवीं तक संचालित सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार की ओर से जारी किया गया।
प्रशासन का कहना है कि अचानक बढ़ी ठंड से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है, इसलिए यह कदम उठाया गया है। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि अवकाश के दौरान बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।