रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसने के आरोप में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला को खंभे से बांधकर पीटते और अपशब्द कहते हुए देखा गया। वीडियो सामने आने के बाद लेबर कॉलोनी निवासी शुभम, पुत्र लखमीचंद, ने रानीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उनकी मां सुनीता, जो मानसिक रूप से कमजोर हैं, शनिवार सुबह टहलने के लिए घर से निकली थीं। इसी दौरान कॉलोनी के कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया, खंभे से बांधकर मारपीट की और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
शिकायत में राहुल, इंदर, आशु, नागेश, राकेश और एक महिला को नामजद किया गया था। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से यह दावा किया गया कि महिला कथित तौर पर उनके घर में घुस गई थी और बच्चियों के साथ मारपीट करने की कोशिश कर रही थी।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और दबिश देकर राहुल, इंदर, राकेश, आशु और माया देवी को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी लेबर कॉलोनी के निवासी हैं। सोमवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।