उत्तरकाशी के गंगोरी-गर्मपानी मार्ग के बीच रविवार को लापता स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप का शव जोशियाड़ा बैराज से मिला। संयुक्त खोज-बचाव दल ने शव को बैराज से बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां परिजनों ने उसकी पहचान की।
पुलिस के अनुसार, राजीव प्रताप 18 सितंबर की रात अपने दोस्त सोबन सिंह की कार लेकर ज्ञानसू से गंगोरी के लिए रवाना हुए थे। अगले दिन सुबह तक जब वह नहीं लौटा, तो सोबन ने पुलिस को सूचित किया। 19 सितंबर को स्यूणा गांव के पास सोबन की कार भागीरथी नदी के बीच में पाई गई, लेकिन राजीव उस समय उसमें नहीं थे। इसके बाद परिजनों ने नगर कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।