देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के कारोबारी नतीजे जारी किए हैं। कंपनी की बिक्री में इस दौरान मिश्रित रुझान देखने को मिला है। जहां घरेलू बाजार में थोड़ी सुस्ती रही, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी गाड़ियों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
कुल बिक्री में मामूली बढ़त, एक्सपोर्ट में बड़ी छलांग
तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 5,27,861 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1.1% अधिक है। इस वृद्धि का प्रमुख कारण निर्यात में आई मजबूती रही, जहां कंपनी ने 37.4% की वृद्धि के साथ 96,972 यूनिट्स की बिक्री की। दूसरी ओर, भारत में कंपनी की घरेलू बिक्री 4.5% घटकर 4,30,889 यूनिट्स पर आ गई।
घरेलू बाजार में सुस्ती, लेकिन आय में सुधार
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि जहां घरेलू बाजार में डिमांड में मंदी देखी जा रही है, वहीं विदेशी बाजारों में कंपनी के उत्पादों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले कुछ समय से धीमा सुधार देखने को मिल रहा है और मारुति का प्रदर्शन इसी प्रवृत्ति को दर्शाता है।
बावजूद इसके, कंपनी की कमाई में सुधार दर्ज किया गया है। चालू तिमाही में नेट सेल्स ₹36,624.7 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹33,875.3 करोड़ थी। यह 8.1% की वृद्धि को दर्शाता है, जिसका श्रेय बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, मूल्य निर्धारण रणनीति और निर्यात में मजबूती को दिया जा रहा है।
मुनाफा भी बढ़ा, लेकिन सीमित
कंपनी का शुद्ध लाभ ₹3,711.7 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹3,649.9 करोड़ के मुकाबले 1.7% अधिक है। हालांकि यह वृद्धि अपेक्षाकृत सीमित रही, जिसका कारण घरेलू मांग में गिरावट और लागत में बढ़ोतरी रहा।
Fronx में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के चलते दाम बढ़े
इस बीच, मारुति सुजुकी ने जुलाई में अपने लोकप्रिय मॉडल Fronx में सुरक्षा स्तर को और मजबूत करते हुए सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए हैं। इस बदलाव के चलते वाहन की कीमत में लगभग 0.5% की बढ़ोतरी हुई है। Fronx अब Baleno, XL6 और Ertiga जैसी गाड़ियों की उस सूची में शामिल हो गई है, जिनमें 6 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं।