मुजफ्फरनगर। नगर पालिका अब नाइट स्वीपिंग के बाद मुख्य मार्ग और बाजार में स्थित नालों की सफाई कराने के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। इसके लिए नगर पालिका के द्वारा नाला गैंग बनाई गई है। वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मुख्य नालों की सूची ईओ के द्वारा मांगी गई है। अब प्रत्येक मंगलवार को मुख्य मार्ग और बाजार में स्थित नालों की सफाई कराई जाएगी।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देशन में ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा लगातार शहर की सफाई में सुधार करने के प्रयास किए जा रहे है। ईओ के द्वारा नाइट स्वीपिंग का प्रयोग काफी प्रभावशाली रहा है। इस अभियान की व्यापारियों के द्वारा सराहना की जा रही है। अब नगर पालिका के द्वारा मुख्य मार्ग और बाजार में स्थित नालों की सफाई के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है। विशेष सफाई टीम नाला गैंग के कर्मचारियों के सहारे शहरी बाजारों और मुख्य मार्ग वाले नाले व नालियों की सफाई कराई जाएगी। इसके लिए बाजारों में अवकाश के दिन सुबह नालों की सफाई और शाम को सिल्ट सफाई का कार्य कराने की नीति पर अमल किया जाएगा। नई मंडी क्षेत्र में रविवार और शहरी क्षेत्र में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार बंदी के दिन नाला सफाई होगी।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को नाला गैंग के 18 सफाई कर्मचारियों को नौ-नौ की दो टीमों में विभाजित करते हुए इस विशेष अभियान का रोस्टर तैयार करने के लिए कहा गया है। ईओ ने बताया कि रोस्टर की जानकारी देने के लिए एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया गया है। बड़े नालों की सफाई के लिए नाला गैंग के साथ रोबोट और जेसीबी मशीन को भी लगाया जायेगा।