साहिबाबाद। इंदिरापुरम में एक महिला के लिए बाथरूम की सफाई महंगी पड़ गई, जब उसने टॉयलेट क्लीनर के साथ ब्लीच मिलाकर इस्तेमाल किया। अचानक केमिकल प्रतिक्रिया होने से महिला की तबीयत बिगड़ी और उसे यशोदा मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर आईसीयू में रहने के बाद महिला को सुरक्षित घर भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, महिला घर में मेहमानों के आने से पहले टॉयलेट की सफाई कर रही थी। क्लीनर के साथ ब्लीच मिलाने पर हल्का धुआं पैदा हुआ, जो उसके फेफड़ों में चला गया। बाथरूम से आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो महिला बेहोश जैसी हालत में मिली और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी।

अस्पताल की जानकारी

मेडिसिटी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अंकित भाटिया ने बताया कि टॉयलेट क्लीनर पर स्पष्ट निर्देश लिखा होता है कि इसे किसी अन्य केमिकल के साथ न मिलाया जाए। दो केमिकल के मिलने से जहरीली गैस बनती है, जो फेफड़ों और आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है।

खतरे और सावधानियां

  • टॉयलेट क्लीनर में मौजूद हाइड्रोक्लोरिक एसिड और ब्लीच का सोडियम हाइपोक्लोराइट मिलकर क्लोरीन गैस बनाते हैं।

  • ब्लीच को अमोनिया, नींबू या ग्लास क्लीनर के साथ मिलाने से भी जहरीली गैस बनती है।

  • ऐसे गैसों के संपर्क में आने पर सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन, गले में जलन, सीने में जकड़न और बेहोशी तक हो सकती है।

सुरक्षा उपाय

  1. कभी भी दो सफाई केमिकल को मिलाएं नहीं।

  2. बाथरूम की सफाई वेंटिलेशन के साथ करें, खिड़की और एग्जॉस्ट फैन चालू रखें।

  3. क्लीनर और अन्य केमिकल इस्तेमाल से पहले प्रॉडक्ट पर लिखे निर्देश पढ़ें।

  4. दस्ताने और मास्क पहनें, ताकि छींटे और गैस से बचाव हो।

  5. एक केमिकल के बाद दूसरा उपयोग करने से पहले पूरी तरह पानी से धोएं।

  6. केमिकल बच्चों की पहुंच से दूर और ढक्कन बंद रखें।

  7. चक्कर, जलन या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत बाहर निकलें और डॉक्टर से संपर्क करें।