खो नदी में डूबे दो युवकों के शव 20 घंटे की मशक्कत के बाद गुरुवार को बरामद कर लिए गए। मृतकों की पहचान 12 वर्षीय चीनू पुत्र काले और 20 वर्षीय छोटू पुत्र चीनी के रूप में हुई है। तीसरे बच्चे रौनक (12) की तलाश में पुलिस, पीएसी और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।

बुधवार दोपहर मोहल्ला निकम्माशाह निवासी चीनू, छोटू और रौनक लकड़ी बीनने निकले थे। इस दौरान वे नदी में नहाने लगे और डूब गए। देर रात तक पुलिस और स्थानीय गोताखोर उनकी खोज में लगे रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह पीएसी और एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब 11 बजे चीनू का शव और दोपहर बाद छोटू का शव नदी से निकाला गया। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक फैल गया। मृतकों के परिवार मजदूरी कर गुजर-बसर करते हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

पोस्टमार्टम को लेकर विवाद
पुलिस जब शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो चीनू के परिजन उसका शव लेकर भागने लगे। वे पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाया और आखिरकार परिजन राजी हो गए। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।