उत्तर प्रदेश के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला ने जब नशे में गालीगलौज कर रहे युवक का विरोध किया तो आरोपी ने सरेआम उसे लात-घूंसे मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना मोहल्ला आदर्शनगर की बताई जा रही है।
घर के बाहर खड़ी थी महिला, युवक पहुंचा नशे में
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता जसरूपनगर, दस्तोई रोड की निवासी है। गुरुवार दोपहर वह अपने घर के बाहर किसी काम से खड़ी थी, तभी एक युवक नशे की हालत में वहां पहुंचा और अश्लील भाषा में गालीगलौज करने लगा। महिला ने इसका विरोध किया, तो युवक बेकाबू हो गया और बेतहाशा थप्पड़ मारने लगा।
भीड़ देखती रही, किसी ने नहीं रोका
घटना के वक्त मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। इससे आरोपी का हौसला और बढ़ गया और वह महिला को लगातार पीटता रहा। आसपास के लोग मूकदर्शक बने रहे, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई।
महिला ने चप्पल से किया पलटवार
थोड़ी देर बाद एक युवक ने हस्तक्षेप कर आरोपी को धक्का देकर महिला से अलग किया। गिरने के बाद महिला ने भी हिम्मत जुटाकर आरोपी को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक वहां से भाग निकला।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।