मेरठ: देहली गेट स्थित सराफा बाजार में एक कारीगर ने दुकानदार के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया। शहराफ मलिक के गहनों को पॉलिश करने के बहाने लेकर कारीगर काजी मुशर्रफ रहमान करीब 22 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने (लगभग 1800 ग्राम) लेकर फरार हो गया।

पीड़ित सराफ ने बताया कि मुशर्रफ पहले भी उनके गहने पॉलिश कर चुका था। 8 अक्टूबर को वह गहने लेने आया और फिर लौटकर नहीं आया। कुछ दिनों तक फोन पर संपर्क करने की कोशिश करने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। जब मलिक कारीगर के घर पहुंचे, तो ताले लगे मिले और पड़ोसियों ने बताया कि वह घर छोड़कर चला गया है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच रही है कि आरोपी ने अन्य सराफा दुकानों से भी गहने लेकर भागने की कोशिश तो नहीं की। आरोपी की तलाश में एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी गई है।