मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहाड़ा जंगल में कपड़ा व्यापारी आदिल की गोली मारकर हत्या करने और उसकी वीडियो बनवाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुए 25 हजार के इनामी बदमाश जुलकमर को शुक्रवार रात फफूंडा के जंगल से दबोचा गया। उसके पैरों में गोली लगने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हत्या की वीडियो बनाने वाला उसका साथी हमजा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुलकमर की गिरफ्तारी के समय उसके पास से वही पिस्टल बरामद हुई है, जिससे आदिल की हत्या की गई थी। वहीं फरार आरोपी हमजा की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

प्रेम प्रसंग से उपजा विवाद

जांच में सामने आया कि आदिल का एक युवती से प्रेम संबंध था। इसी बात को लेकर उसका दोस्त हमजा उससे नाराज था। उसने जुलकमर के साथ मिलकर आदिल को खत्म करने की साजिश रची। मंगलवार शाम दोनों उसे घर से बहाने से बुलाकर जंगल की ओर ले गए। पहले उसे शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में गोली मार दी। हत्या का वीडियो हमजा ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वारदात और वायरल वीडियो

बुधवार सुबह आदिल का शव नरहाड़ा गांव के पास एक नलकूप की हौद के किनारे मिला था। उसके सीने में तीन गोलियां लगी थीं। वारदात के बाद सोशल मीडिया पर पहले तस्वीरें और फिर 12 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जुलकमर पिस्टल से गोली चलाता नजर आ रहा है और हमजा वीडियो बना रहा है।

केस दर्ज, बाकी आरोपी भी निशाने पर

आदिल के भाई फाजिल ने सात लोगों - इमरान, सलमान, नवाब, शावेज, इकबाल, हमजा और जुलकमर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि इनमें से कुछ नामजद आरोपी सीधे तौर पर इस वारदात से जुड़े नहीं थे, लेकिन गहन जांच की जा रही है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जुलकमर ने कबूल किया है कि हत्या की योजना हमजा ने बनाई थी और पिस्टल भी उसी ने उपलब्ध कराई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने वीडियो वायरल किया, ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके। पुलिस अब फरार आरोपी हमजा और अन्य संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है।