खतौली। गांव तिगाई में नगर पालिका परिषद की ओर से बनाया गया कूड़ा निस्तारण प्लांट बनकर तैयार हो गया है। प्लांट को चालू करने के लिए उद्घाटन का इंतजार करना पड़ रहा है। प्लांट के चालू होने के बाद नगर से कूड़े की समस्या दूर हो जाएगी।
खतौली नगर से प्रतिदिन 23 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। डंपिंग यार्ड न होने से इस कूड़े को गंगनहर पटरी पर डाला जा रहा है। यह कूड़ा गंगनहर पटरी पर करीब दो किलोमीटर तक फैला हुआ है। कूड़े से ढेर से उठती दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गांव तिगाई में कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाया गया है। 60 लाख रुपये की लागत इसमें आई है। प्लांट की क्षमता 25 मीट्रिक टन है। प्लांट बनकर हो चुका है, मशीनें भी लग गई हैं। अब बस उद्घाटन का इंतजार है।
विद्युत कनेक्शन भी मंजूर
नगर पालिका ईओ राजेश कुमार ने बताया कि प्लांट पर विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था। विद्युत निगम ने इसे मंजूर कर लिया है। कनेक्शन के लिए अब इस्टीमेट जमा कराना है। प्लांट पर एक जेनरेटर की भी सुविधा की गई है।
निकाय चुनाव के बाद होगा कंपनी से अनुबंध
पालिका के खाद्य निरीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि प्लांट को चलाने के लिए करीब दस कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। प्लांट में गीले और सूखे कूड़े को अलग कर कंपोस्ट खाद तैयार की जाएगी। इसके अलावा नगर पालिका कर्मियों को भी प्लांट चलाए जाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस समय नगर निकाय चुनाव चल रह हैं। चुनाव के बाद ही किसी कंपनी से अनुबंध कर प्लांट चालू कराया जाएगा।
पालिका के पास ये है मैन पावर
कूड़ा उठाने के लिए नगर पालिका परिषद में एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर ट्राली, एक डंपर और 12 छोटी गाड़ी मौजूद है। नगर पालिका के 48 संविदा कर्मी और 80 स्थाई कर्मचारी नगर में सफाई कार्य में लगे हुए हैं।