संगठन की मजबूती, जिले के मामलों में निर्णय और धरने-प्रदर्शन पर फैसले के लिए भाकियू की पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि विद्युत निगम किसानों का शोषण कर रहा है। कांवड़ के बाद जिले में महापंचायत होगी।
मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों की बैठम में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। भाकियू प्रवक्ता ने जिले के प्रकरणों में निर्णय के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में प्रदेश महासचिव धीरज लाटियान, पुरकाजी चेयरमैन जहीर फरूखी, जिला सचिव भारतवीर आर्य, पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव श्यामपाल चेयरमैन और एनसीआर उपाध्यक्ष ठाकुर सतेंद्र पुंडीर को इस समिति में शामिल किया गया है।
टिकैत ने कहा कि विद्युत निगम को लेकर किसानों के बीच नाराजगी है। कांवड़ यात्रा के बाद जिले में महापंचायत बुलाए जाने की तैयारी है। किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गलत तरीके से नलकूपों और किसानों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है।