मुजफ्फरनगर। अत्यंत दुःख के साथ समाचार देना पड़ रहा है कि जनपद के प्रमुख समाजसेवी, जिला जाट महासभा के पूर्व अध्यक्ष, वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष चौ. देवी सिंह सिंभालका का 2/3 नवंबर की अर्द्धरात्रि को निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे।

दो नवम्बर को उन्हें चक्कर आया और अचानक गिरने से उनको चोट लग गई थी। संभवतः अर्द्धरात्रि को हृद‌यघात से उनकी मृत्यु हुई। वे चरथावल इंटर कालेज में शिक्षक थे। सेवा निवृत्ति के पश्चात सारा समय समाजसेवा को अर्पित कर दिया।

उनके निधन के समाचार से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। समाजसेवी एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव पं. उमादत्त शर्मा ने चौधरी देवी सिंह की मृत्यु को सर्व समाज की बड़ी क्षति बताया जिसकी पूर्ति होना कठिन है। उन्होंने कहा कि गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह भवन के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान रहा। पूर्व राज्यपाल स्व. वीरेन्द्र वर्मा की स्मृति में स्थापित वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के गठन में तथा अन्य सेवा कार्यों में उन्होंने तन, मन, धन से सहयोग दिया। वे बड़े दानवीर भी थे तथा पेंशन से मिलने वाली 31 हजार रुपये की मासिक धनराशि सेवा कार्यों पर खर्च कर देते थे।

आज प्रातः 10 बजे नई मंडी स्थित शमशान घाट पर उन की अन्त्येष्टि संपन्न हुई। अंतिम संस्कार में जाट महासभा व वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के सभी पदाधिकारीगण व अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिला जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान, पं. उमादत्त शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ. सुभाष चन्द्र शर्मा, डा. वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष जिला पंचायत, डा. धर्मेंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य सुन्दरपाल, तेजपाल दरोगा जी, पूर्व प्रमुख  रंजनवीर बधाई, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रतिनिधि अनुज गोयल, जिला पंचायत सदस्य हरीश त्यागी, दैनिक देहात के समाचार संपादक अक्षय वर्मा तथा बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने शोक प्रकट किया।