अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र में बाईपास हाईवे पर चिकावटी मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर मुलजिम को लेकर जा रही पुलिस वैन खड़े कैंटर से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक दरोगा और तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी, फोर्स और क्रेन मौके पर पहुंचे। घायल सिपाही को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से आ रही एक बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस वैन हाईवे पर खड़े कैंटर में जा घुसी। स्थानीय निवासी दुर्गा पाल, जो उस समय खेत में काम कर रहे थे, ने बताया कि अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। मौके पर जाकर देखा तो पुलिस वैन बुरी तरह से कैंटर में फंसी हुई थी। दुर्घटना में पांच पुलिसकर्मी और एक मुलजिम गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर गुलसनुव्वर को पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। चिकावटी मोड़ पर पुलिस वैन खड़े कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में एसआई रामसंजीवन, कांस्टेबल बलवीर, रघुवीर, चालक सिपाही चंद्रपाल और मुलजिम गुलसनुव्वर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सिपाही शेरपाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान
- रामसंजीवन: चतेला कंदोरा, जालौन (दरोगा)
- चंद्रपाल: मानगढ़ी, मथुरा (चालक सिपाही)
- बलवीर: बीरा छोटा, हाथरस सासनी (सिपाही)
- रघुवीर: कूपा सादाबाद, हाथरस (सिपाही)
- गुलसनुव्वर: सीकरी भोपा, मुजफ्फरनगर (बंदी)
घायल सिपाही
- शेरपाल सिंह: बरसोली, हाथरस (सिपाही)
पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की विस्तृत जांच जारी है।